उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पांच हजार रुपए के लेनदेन को लेकर भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष को दंपति ने अपने पुत्र से मिलकर बेहरमी से मारा-पीटा। मारपीट से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के नाती ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली के बसेला गांव निवासी गगनदीप राजपूत ने बताया कि उसके दादा 60 वर्षीय बृजकिशोर राजपूत पुत्र अच्छेलाल भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष थे। डेढ़ वर्ष पहले उनके दादा जी ने गांव के पन्ना से 25 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसमें दादा जी ने 20 हजार रुपए दे दिए थे। पांच हजार रुपए बाकी था। बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह व उसके दादा घर पर थे। तभी पन्ना, उसकी पत्नी व पुत्र मारपीट करने के उद्देश्य से घर में घुस आए थे। उक्त तीनों दादा को पकड़ बाहर ले गए और बेहरमी से मारपीट करने लगे। जब वह बचाने गया तो उसे भी मारा-पीटा। बताया कि मारपीट से उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉ अखिलेश सिंह ने दादा को मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसके दादा के पास ढाई बीघा जमीन थी। खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे एक पुत्र महेन्द्र राजपूत छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी ज्ञानवती का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना स्पष्ट हो सकेगी।