उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कृषि विभाग व उद्यान विभाग की योजनाओं एवं कृषि उत्पादन संगठनों के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को नकली खाद, नकली बीज , नकली/ एक्सपायरी डेट का कीटनाशक दवाएं आदि नही मिलनी चाहिए इसके लिए नियमित रूप से प्रवर्तन कार्य करें व ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करें। कृषि में कीटों से नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम यथा कीटनाशक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए । जनपद में ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा दिया जाए इसके लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए व ऑर्गेनिक खाद आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जनपद में धान क्रय करने हेतु किसानो का पंजीयन बढ़ाया जाए। रबी सीजन हेतु किसानों को समय से बीज आदि उपलब्ध कराया जाए । जनपद में किसानों को खाद आदि की समस्या ना हो इसके लिए समय से डिमांड आदि भेज कर उच्च स्तर पर भी प्रयास किया जाए तथा वितरण व्यवस्था को सुचारु रखा जाए ।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा सोलर पंप वितरण योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना ,ऑर्गेनिक कृषि योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम आदि का संबंधित कृषको को समय से भुगतान कराया जाए।
जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा हाईटेक नर्सरी योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति ,अटल भूजल योजना ,एकीकृत बागवानी विकास मिशन, नवीन उद्यान रोपण योजना, पाली हाउस योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उत्पादन योजना , पैक हाउस आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषकों को विभिन्न सब्जियों के निशुल्क बीज वितरण किया।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि हरि शंकर भार्गव, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।