ग्राम पनयारा में शिव पुराण कथा आयोजन से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
संबाद दाता गीता देवी जालौन
*कोंच(जालौन):* ग्राम पनयारा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की जा रही महा शिव पुराण कथा की भव्य कलश यात्रा को निकाली गयी। शिव महापुराण कथा आयोजक राजीव पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च तक चलेगा एवं 24 मार्च को विशाल भंडारे के उपरांत समापन होगा ,
यात्रा
रामकुंड से प्रारम्भ की गयी कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने पूजा अर्चना कर कुंड का जल कलश में भरा और सिर पर कलश रखकर यात्रा में साथ साथ चलीं। डीजे पर बज रहे संगीत पर पुरुष भक्तगण नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे।
बच्चे भी हांथों में ध्वज पताका लहराते हुए साथ चल रहे थे। कथा पारीक्षित चौ.यश-शालिनी पटेल कथा पुराण लेकर आगे आगे चल रही थी। यात्रा में शामिल भक्तगणों पर रास्ते में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा चुंगी चौराहा से होकर आयोजन स्थल पहुंची जहाँ पूजन के उपरांत कथावाचक नंदकिशोर तिवारी वृंदावन धाम ने उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराया। कलश यात्रा में राजीव पटेल, अभि पटेल, अनिरुद्ध पटेल, धर्मेंद्र, रविंद्र, संतोष बाबा, जानकी लंबरदार, रामशंकर, रामराजा पटेल, पन्ना दादी, मिस्टर पटेल, विक्की श्रीवास्तव, हर्षित पटेल, रामेंद्र पटेल, प्रह्लाद सिंह, जितेंद्र बाबू, सुशील याज्ञिक, राजकुमार याज्ञिक, आकाशदीप याज्ञिक, रामचरण वर्मा, पप्पू अहिरवार, लखन सिंह, रामनरेश झा, मुन्नी देवी, आरती, वर्षा, प्रभा, कोमेश, उमेश पटेल, महावीर पांडे, ताहिर खान, श्यामसुंदर, विक्की श्रीवास्तव, आशुतोष, छत्रपाल आदि शामिल रहे।