कानपुर से आई अंकित त्रिपाठी बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने बांधा समां
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गुरुवार की रात शहर के पशु चिकित्सालय में सजे देवी पंडाल में कानपुर से आई अंकित त्रिपाठी बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने समां बांधा। कलाकारों ने मां की आरती कर जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कलाकारों ने भगवान गणेश, भगवान शंकर, वीर बजरंगी, मां काली, राधा कृष्ण, श्रीकृष्ण जन्म समेत विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। वहीं भजन गायक सुरेंद्र खन्ना, आलोक तिवारी, शालू तेजस्वी, सुमन कौर ने देवी भजनों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवी भजनों में लोग जमकर थिरके। यह कार्यक्रम सुबह भोर तक चला। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही। इसी तरह से मेरापुर मुहल्ले में भी कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा शहर के अन्य विभिन्न देवी पंडालों में भी बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।