सहकार भारती जिला कार्यकारिणी गठन हेतु विभाग पर्यवेक्षक एवं संयोजक ने किया जिले का भ्रमण, हुई बैठक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती की जिला इकाई गठन हेतु चित्रकूट विभाग पर्वेक्षक एवं प्रदेश एफपीओ प्रमुख डॉ. मनोज कुमार एवं विभाग संयोजक सारांगधर मिश्र ने जनपद का भ्रमण करने के बाद बैठक भी आयोजित की गई।
क्रय – विक्रय समिति मौदहा में आयोजित इस बैठक में पर्यवेक्षक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि, सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध करना एवं मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सहकारिता का है। सहकारिता से समाज और राष्ट्र की समृद्धि होती है. सहकारिता से समता, भ्रातृ-भावना, आत्मविश्वास, व्यवस्था कौशल जैसे व्यावहारिक और नैतिक गुण विकसित होते हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले की नवीन इकाई का गठन कर लिया जाएगा। विभाग संयोजक सारंगधर मिश्रा जी ने कहा कि सहकारिता से लोगों को रोज़गार, साख, और सही तकनीक मिलती है, इससे वे बेहतर उत्पादक बन पाते हैं।
सहकारी समितियां स्थानीय समुदाय के प्रति प्रतिबद्ध होती हैं, जो सभी के साथ मिलकर व्यवसाय को स्थिर बनाती हैं। उन्होंने बताया कि सहकार भारती की ऑनलाइन सदस्यता हो रही है जिसके लिए उन्होंने सदस्यता लेकर अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने का आग्रह किया और आगामी महीने में पंजाब में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राम मूरत सिंह, कार्यकारी महामंत्री राजबहादुर राजपूत, रामशरण सिंह, कपिल त्रिपाठी, अतुल सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 