धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, 42 फिट का रावण व 36 फिट के मेघनाद का होगा दहन
हमीरपुर : इस दशहरे रावण का कद कुछ बढ़ा नजर आएगा। इस वर्ष 42 फिट के रावण व 36 फिट के मेघनाद के पुतले का दहन दशहरे में किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में नगर पालिका की टीम जुटी हुई है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमीरपुर के परेड ग्राउंड में दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका की ओर से जोरशोर से मेला की तैयारियां की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया कि पिछले वर्ष 35-35 फिट के रावण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया था। लेकिन इस वर्ष रावण व मेघनाद दोनों के कद बढ़े नजर आएंगें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रावण का पुतला 42 फिट का होगा और मेघनाद का पुतला 36 फिट का तैयार किया जा रहा है। कानपुर के कारीगरों के द्वारा रावण व मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। जो शनिवार को परेड मैदान में सजेंगे और देररात इन पुतलों का दहन किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। नगर पालिका की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को पान के साथ साथ जलपान की व्यवस्था की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी दरवाजा से भव्य रामरथ यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर में भ्रमण करते हुए परेड ग्राउंड पहुंचेगी। जहां पर भगवान श्री राम के रूप में सजे कलाकार के द्वारा रावण व मेघनाद के पुतले का दहन रात 12 बजे किया जाएगा। जगह जगह यात्रा का स्वागत होगा और पुष्पवर्षा भी की जाएगी।