पर्दे पर फिर गूँजेगा वी. शांताराम का स्वर्णिम युग सिद्धांत चतुर्वेदी बनेंगे वी. शांताराम
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण अध्याय फिर जीवित होने जा रहा है। बहुचर्चित निर्देशक व दूरदर्शी फिल्मकार वी. शांताराम के जीवन पर आधारित भव्य बायोपिक की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी उनके किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगे। मेकर्स द्वारा जारी पहले पोस्टर ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि वी. शांताराम की भूमिका निभाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और यह अनुभव उन्हें भीतर तक बदल गया है। निर्देशक अभिजीत शिरीष देशपांडे के अनुसार, शांताराम साहब की प्रयोगधर्मी सोच और सिनेमा के प्रति जुनून ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बुनियाद को आकार दिया। निर्माता सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे का मानना है कि यह फिल्म शांताराम की विरासत को नए दौर तक पहुँचाने का ईमानदार प्रयास है, और सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं।
राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित ‘वी. शांताराम’ मूक फिल्मों से रंगीन युग तक की उनकी असाधारण यात्रा को प्रस्तुत करेगी — जहाँ एक कलाकार की नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की आत्मा की कहानी दर्ज है।

वायरल वीडियो में दिखी उर्वशी रौतेला की असली प्रतिभा उर्वशी रौतेला का एक्टिंग रील इंटरनेट पर छाया”
धुरंधर ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन–रणवीर की फायर बॉन्डिंग ने बढ़ाई फिल्म की धड़कनें
प्रियंका चोपड़ा ने बढ़ाया रोमांच: 15 नवंबर को होगा भारत का सबसे बड़ा सिनेमाई खुलासा 50,000 फैंस के बीच रचेगा इतिहास ‘ग्लोबट्रॉटर’
बॉलीवुड में दस्तक देगी अभिनेत्री पूजा राणा
बाबाजी की शिक्षाओं से सजी ‘फ़क़ीरियत’ 28 नवंबर को रिलीज़ होगी
चर्चाओं के बीच : अदाकारा हेमा सैनी 