महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ित महिलाओं की सुनीं शिकायतें, किया निरीक्षण

हमीरपुर। बुधवार को कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में महिला आयोग की सदस्य डा.अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। जनसुनवाई के बाद सदस्य ने महिला अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र व जेल का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी जरूरतमंद, पात्र महिलाएं जिन्हें सरकार द्वारा उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी नहीं है उनको विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में आच्छादित करने के लिए तथा उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। सदस्य ने महिलाओं को 1090, 181, 108, 1076, यूपी 112, 1098, 102 एंबुलेंस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला समेत डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह मौजूद रहे। जनसुनवाई के बाद सदस्य द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुछेछा, महिला जिला चिकित्सालय और जेल में महिला बैरक का भी निरीक्षण किया।