नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर चल रहे दस ट्रकों को परिवहन टीम ने किया सीज
हमीरपुर। नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करके अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग व यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दो सौ से अधिक वाहन चेक किए। जिसमें दस वाहनों की नंबर प्लेट में छेड़छाड़ व एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने पर सीज किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि सोमवार को उन्होंने सीओ यातायात शाहरुख खान के साथ सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच में अभियान चला कर राठ रोड, सुमेरपुर रोड पर बिना नंबर प्लेट, नंबर प्लेट में छेड़छाड़ और अस्पष्ट नंबर प्लेट युक्त 200 से अधिक ट्रकों की जांच की गई। इसमें बिना एचएसआरपी एवं अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले दस ट्रकों को सीज किया गया। इस अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही। आनलाइन चालान से बचने के लिए ट्रक व डंपरों के चालक नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करते हैं। कोई चालक नंबर प्लेट में कालिख पोत देता है तो कोई नंबर प्लेट के नंबरों में गड़बड़ी कर देता हैं। जिसके कारण वाहन का चालान नही हो पाता है और वाहन चालक जमकर ओवरलोडिंग लेकर चलते हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 