आकांक्षा समिति का जिलास्तरीय कार्यक्रम संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने बताईं योजनाएं
हमीरपुर : आकांक्षा समिति द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डा.रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनपद के विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी एवं आकांक्षा दीदी शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी अवसरों से जोड़ना था। कार्यक्रम के दौरान डा.रश्मि सिंह द्वारा 88 स्वयं सहायता समूहों को 1.32 करोड़ की चेक प्रदान की तथा सुहारा कुरैशी को बीसी डिवाइस प्रदान की गई। साथ ही आकांक्षा समिति एवं एबीडब्ल्यूसीआई फाउंडेशन के मध्य एक महत्वपूर्ण अनुबंध भी संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत महिलाओं को ई.कामर्स और मार्केटिंग में प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में जनपद के अंतर्गत किए गए विभिन्न प्रयासों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से जिले में आकांक्षा स्टोर्स का उद्घाटन और 50 बालिकाओं का एचपीवी टीकाकरण रहा। मुख्य अतिथि डा.रश्मि सिंह ने आकांक्षा समिति के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंडलायुक्त की पत्नी पूजा सिंह ने बहुत ही भव्य एवं सुनियोजित ढंग से और बड़ी लीडरशिप क्वालिटी के तहत कार्यक्रम को सफल बनाया है। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि यह कार्यक्रम जनपद के लिए एक नई मिशाल कायम होगी। इस समय में एक सेवाभावना के साथ कार्यक्रम को कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि यहां जनपद हमीरपुर में जो भी स्टोर खोले गए हैं सिर्फ औपचारिकता नहीं है, उससे रोजगार मिलेगा। इस मौके पर डीएम घनश्याम मीना, एसपी डा.दीक्षा शर्मा, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, पीडी साधना दीक्षित, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित सभी जनपद की आकांक्षा समिति की पदाधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की बहनें, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 