डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, स्कूलों में लगेगें समर कैंप
हमीरपुर : माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लें। 21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप में वर्तमान मौसम को देखते हुए उचित प्रबंध करें। विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए उनके अभिभावकों से सहमति अवश्य लें।
इस मौके पर जिलाधिकारी कहा कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर राजकीय विद्यालय के लिए धनराशि स्वीकृत की गई। शिविर में बच्चों के आने व जाने का समय निर्धारित होने के साथ प्रतिदिन जलपान की व्यवस्था हो। विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पीने का पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक 31 राज्य की विद्यालयों की निरीक्षण के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने समर कैंप से होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कुल 377 विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिला समन्वय माध्यमिक डा.यज्ञेश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान रोजाना अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रोजाना सबसे पहले आधा घंटा योग व व्यायाम करना होगा। इसके बाद खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 