सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के नवें चरण का शुभारंभ, 500 खिलाड़ियों ने लिया भाग
कानपुर नगर, युवा कल्याण विभाग द्वारा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन दिनांक 16 से 18 दिसम्बर, 2025 तक बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन में किया जा रहा है। आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 को आयोजित सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के नवें चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष, भाजपा, अनिल दीक्षित, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक अभिनव दीक्षित एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती आरती जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, रस्साकसी, भारत्तोलन एवं लंबीकूद सहित विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं रस्साकसी स्पर्धाओं में विभिन्न टीमों ने श्रेष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विजयी स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन, भारत्तोलन एवं लंबीकूद प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को जिला अध्यक्ष भाजपा उत्तर, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक एवं अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस खेल महोत्सव में लगभग 500 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर श्री अनिल दीक्षित, भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश अवस्थी, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 को कुश्ती एवं जूडो स्पर्धाओं का आयोजन ग्रीन पार्क, कानपुर में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का दसवां एवं अंतिम चरण गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त अवगत कराया गया है कि दिनांक 19 से 21 दिसम्बर, 2025 तक गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एस.ए.एफ. ग्राउंड, आर्मापुर में सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समस्त इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे सांसद पोर्टल के साथ-साथ युवा साथी पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर लें।

त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में खराब रैंकिंग पर कड़ा रुख, खराब ग्रेड लाने वाले विभागों के अधिकारियों के अवकाश पर रोक,कार्यों में लापरवाही पर डीसी-एनआरएलएम को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश
जिला जज, जिलाधिकारी व डी०सी०पी० सहित अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण
जागरूकता ही एड्स से बचाव : डीएम
गौर हरि सिंघानिया इंस्टिट्यूट कानपुर में साहित्य, संगीत, कला और विचारों का महोत्सव
आपदा प्रबंधन पर 500 कैडेटों को किया गया प्रशिक्षित। सही समय पर मदद बचा सकती है किसी का जीवन। कर्नल अभिषेक सिंह 