वन श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गई साफी व स्टाल
हमीरपुर। वन विभाग के श्रमिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। इसके अलावा श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाव के लिए साफी व महिला श्रमिकों को स्टाल वितरित किए गए। इस शिविर में कुल 25 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवसीय अवसर पर मौदहा रेंज के श्रमिकों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वन विभाग की ओर से करवाया गया। इस मौके पर डा.आशुतोष त्रिपाठी एवं डा.जुनैद की टीम ने शिविर में आए हुए श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनका आवश्यक उपचार किया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी मौदहा सुरेश कुमार त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मौदहा ऋषभ मिश्रा, वन दरोगा सुनील कुमार एवं समस्त मौदहा रेंज स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान मौदहा रेंज के अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों को पौधशाला संबंधी कार्यों के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर गर्मी को देखते हुए वन विभाग की ओर से पुरुष श्रमिकों को साफी और महिला श्रमिकों को स्टाल वितरित किया गया और गर्मी से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 