पाल सम्मेलन में गूंजा ‘शिक्षा और संगठन’ का मंत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अखिल भारतीय समाज महासभा की कानपुर शाखा द्वारा तेतीसवें विशाल पाल सम्मेलन का भव्य आयोजन डॉक्टर चिरंजीलाल ठाकुर प्रसाद सभागार (पाल भवन) राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, एच ब्लॉक में किया गया इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्देश्य पाल समाज को संगठित कर, उन्हें शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था कार्यक्रम का शुभारंभ कई गणमान्य हस्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से महादेव जानकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय समाज पार्टी), सत्यदेव पचौरी (पूर्व सांसद, कानपुर), राजाराम पाल (पूर्व सांसद), देवेन्द्र सिंह बघेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक शक्ति पार्टी), सारिका बघेल (पूर्व सांसद, हाथरस), संपत पाल (लीडर, गुलाबी गैंग), बाबूराम पाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्र उदय पार्टी), पल्लवी बघेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ सपा), भजन लाल पाल, जितेन्द्र बघेल (राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस), चंद्रपाल पाल, अनिल पाल (मण्डल अध्यक्ष, कानपुर बसपा), और सुरेश पाल शामिल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्रीराम पाल के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई महासभा के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि और वक्ताओं ने किया समाज को प्रेरित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल (कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार) ने अपने संबोधन में समाज की प्रगति के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा, “अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा अगर हमारा समाज शिक्षित होगा तो निश्चित रूप से पाल समाज देश पर राज करेगा” पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल महासभा श्री राजाराम पाल ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा बुलंद किया उन्होंने कहा कि “अगर हमारी बेटियाँ सुरक्षित होंगी तो निश्चित रूप से वह समाज आगे बढ़ेगा और उस समाज की पूछ पूरे देश में होगी” उन्होंने पाल समाज को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा, “हमारा समाज भेड़ बकरी चराने वाला समाज था, लेकिन अब हमने भेड़, बकरियाँ चराना छोड़ दिया है और अब अन्य चीजें चराना शुरू कर दिया है आओ हम सब एक हो और सत्ता पर समाज की पहचान बनायें जिस दिन हम संगठित होकर एक हो जाएंगे उस दिन देश पर हम शासन करेंगे, आओ हम सब संगठित हों और देश की सत्ता को अपने हाथ में लें।”मुख्य वक्ता श्याम लाल पाल जी और प्रमुख अतिथि प्रकाश पाल ने भी शिक्षा और व्यापार में समाज की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया, वयोवृद्ध समाजसेवियों का सम्मान और छात्रों का मनोबल वर्धन कार्यक्रम की शुरुआत दो वयोवृद्ध समाजसेवियों के सम्मान के साथ की गई सम्मेलन में करीब 250 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया उन्हें प्रेरित करते हुए कहा गया कि वे आने वाले समय में IAS, PCS या देश की श्रेष्ठ परीक्षाओं में अव्वल आ कर समाज की सेवा करें वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि समाज की सेवा तभी हो सकती है जब समाज के लोग देश के तख्तों ताज पर जाकर बैठ जाएंगे प्रमुख रूप से उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में महासभा के अध्यक्ष राजकुमार पाल, सियाराम पाल एडवोकेट, राम प्रताप पाल, रविंद्र कुमार पाल, दिलीप कुमार पाल, हिमांशु पाल, अम्बिका प्रसाद पाल, कृष्ण मुरारी पाल, नंदलाल पाल, ब्रजेश प्रताप सिंह पाल, वीरेंद्र सिंह पाल, राजेश पाल, भागीरथ पाल, मान सिंह पाल, इंजीनियर प्रमोद पाल आदि पदाधिकारियों और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शास्त्री नगर में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
कानपुर के जेसीपी (लॉ एंड आंर्डर) आशुतोष कुमार प्रोन्नत मिला एडीजी का पदभार
अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
काव्य पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिया के विजेताओं को किया गया सम्मानित
विशाल पाल महा सम्मेलन में पाल समाज का मुख्यमंत्री बनाने की युवाओं व वक्ताओ नें भरी हुंकार 