द ग्रेस एंड ग्लोरी चर्च ट्रस्ट द्वारा क्रिसमस पर्व पर नूर आया है का आयोजन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
द ग्रेस एण्ड ग्लोरी चर्च ट्रस्ट के तत्वाधान में पारंपरिक किसमस पर्व पर “नूर आया है” कार्यकम का आयोजन दिनांक 25.12.2025 दिन गुरूवार को सनी होटल गेस्ट हाउस, चार खम्भा चौराहा, फजलगंज, कानपुर नगर में किया गया जिसमे मुख्य पादरी आदित्य सविता ने कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए आये हुए सभी अतिथियों एवं पादरियों का स्वागत किया और प्रभू यीशु मसीह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ चर्च की स्प्रीचुवल बैण्ड टीम के द्वारा “दाउद नगर विच्च पैदा हो गया” गीत के द्वारा शुरू किया गया और चर्च के बच्चों के द्वारा सुन्दर नाटिका, सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये गये। चर्च की लेडीज ग्रुप के द्वारा “सारे जहां में आज नूर आया है” एवं मैरी किसमस टू यू गीत गाकर प्रभु यीशु मसीह की स्तुति की बिशप आदित्य सविता ने अपने संदेश में बताया कि समस्त मानव के लिये प्रभु यीशु मसीह उद्धार और शान्ति के लिये दुनिया में आये और सैटा क्लॉस ने आकर बच्चों को उपहार बांटे। कार्यक्रम के उपरान्त विशेष रूप से मुख्य पादरी बिशप आदित्य सविता ने अपने देश के लिये सुख शान्ति समृद्धि के लिये प्रार्थना की मुख्य अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार एवं विशिष्ट अतिथि विधायक एम.एल.सी. अरूण पाठक प्रार्थना में शामिल हुए। कार्यकम में आये हुये सभी भक्तजनों के लिये भोजन की व्यवस्था भी की गई। कार्यकम में मुख्य रूप से बिशप आदित्य सविता, अरूण, कुलदीप, सपना, राधा, पिंकी, ईशू, माया, निधि, ईशा, अमर, लक्ष्मी, मोहन, सुनील, दीपक, तुषार, रंजना, यश खरे आदि उपस्थित थे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम