शास्त्री नगर में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
श्री मां काली सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित आनंदाराव पार्क में आयोजित श्री शतचंडी पंचकुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा की धार्मिक श्रृंखला के अंतर्गत तृतीय दिवस की कथा का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया। कथा के दौरान श्री बजरंगी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म और सनातन संस्कृति की महत्ता का संदेश दिया।
कथा में महाराज जी ने कहा कि “धर्मो रक्षति रक्षितः” अर्थात जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तो धर्म हमारी रक्षा करता है। उन्होंने महाभारत के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि धर्म की रक्षा के लिए विदुर जी ने अपना मंत्री पद तक त्याग दिया था। उन्होंने कहा कि राम जी ने भी अपने सनातन धर्म का पालन करते हुए 14 वर्षों का वनवास स्वीकार किया।
आगे की कथा में महाराज जी ने बताया कि अन्याय और अधर्म से अर्जित धन अधिक समय तक स्थायी नहीं रहता और उसका दुष्परिणाम पूरे परिवार को भोगना पड़ता है। सती चरित्र और ध्रुव चरित्र की सुंदर व्याख्या सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।
यज्ञशाला में आचार्य श्री एवं सहयोगी आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ क्षेत्रीय नागरिकों ने जनकल्याण, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए आहुतियां दीं।
कार्यक्रम में जनार्दन गुप्ता, संजय सिंह, महेश निषाद, सुभाष यादव, प्रेम सिंह, अरुण त्रिपाठी, आरसी तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पाल सम्मेलन में गूंजा ‘शिक्षा और संगठन’ का मंत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कानपुर के जेसीपी (लॉ एंड आंर्डर) आशुतोष कुमार प्रोन्नत मिला एडीजी का पदभार
अटल जी की स्मृतियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया
सांसद खेल महोत्सव/स्पर्धा-2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
काव्य पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिया के विजेताओं को किया गया सम्मानित
विशाल पाल महा सम्मेलन में पाल समाज का मुख्यमंत्री बनाने की युवाओं व वक्ताओ नें भरी हुंकार 