वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिमों ने घरों में अंधेरा कर किया प्रदर्शन
हमीरपुर। बुधवार की रात वक्फ कानून के विरोध में शहर के मुस्लिम इलाकों में 15 मिनट के लिए रात में बिजली बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
वक्फ कानून में किए नए संशोधन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। इस कानून को मुस्लिम समुदाय के लोग सही नहीं बता रहे हैं। इसी क्रम में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। जिसमें उन्होंने 30 अप्रैल को रात नौ बजे से 9:15 बजे तक घरों, दुकानों और कार्यालयों की लाइटें बंद करने का आह्वान किया था। जिसका असर हमीरपुर में भी बुधवार की रात नौ बजे देखने को मिला। रात नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों के घरों में एकदम से अंधेरा (ब्लैक आउट) छा गया। इतना ही नहीं मुस्लिम परिवार की जो दुकान व कार्यालय थे वहां पर भी अंधेरा कर दिया। करीब 15 मिनट तक बिजली बंद कर किए गए इस प्रदर्शन को लेकर आसपास के लोग भी अचंभित हो गए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 