फटी पाइप लाइन से घरों में निकल रहे सांपों के बच्चे
फटी पाइप लाइन से घरों में निकल रहे सांप के बच्चे
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर । फटी पाइप लाइनों से घरों में दूषित पानी आने और सांप के बच्चों के निकलन रहे है। सांप को नल से निकलता देखकर लोगों के होश उड़ गए। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है। मुख्यालय के कई हिस्सों में हालात यह हैं कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी जा रहा है। ऐसी गर्मी में दूषित पानी पीने से लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ मुहल्लों में तो दूषित पानी के साथ साथ सांप के बच्चे भी निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों में खलबली मची हुई है। मुख्यालय के आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी लखन ने बताया कि घर की पाइप लाइन में पानी भरते समय एक सांप का बच्चा भी निकल आया। जिसे उसने सबूत के तौर पर एक पानी की बोतल में भरकर रख लिया है। पीड़ित ने बताया कि मुहल्ले की पाइफ लाइन कई दिनों से फटी है। विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी। लेकिन आज तक लाइन को दुरुस्त नही किया गया। इसके अलावा इसी मुहल्ले के अन्य घरों में भी इसी तरह से सांप के बच्चे निकले हैं। घरों में आने वाले पानी में निकल रहे सांप के बच्चे देखकर लोगों में खलबली मची हुई है। मुहल्लेवासियों ने फटी पाइप लाइन दुरुस्त कराने की मांग की है। ताकि उन्हें गर्मी में दूषित पानी न पीना पड़े और न ही संक्रामक बीमारी का शिकार होना पड़े।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 