एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर दोषियों के संरक्षण का लगाया आरोप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । राशन कोटा चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में हंगामे के बाद हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष ने पुलिस पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राठ कोतवाली के क्षेत्र के टोला गांव के पीड़ित पवन मिश्रा का कहना है कि 23 अप्रैल की दोपहर पुलिस की मौजूदगी में कोटा आवंटन को लेकर चल रही बैठक के दौरान मारपीट हुई थी। जिसमें प्रधान पक्ष समेत कई लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिससे उसके सिर में चोट आई थी। पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई थी। उसने थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। उल्टा प्रधान पक्ष के कहने पर उसके भाई गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी थाने में पिटाई की गई। पीड़ित पवन और गौरव दोनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट