सुमेरपुर के चार प्रमुख स्थानों में पौशाला शुरू, चेयरमैन ने किया शुभारंभ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। तापमान के लगातार बढ़ने के बाद नगर पंचायत ने सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख स्थानों पर प्याऊ शुरू कराकर घड़े का ठंडा पानी राहगीरों को मुहैय्या कराने की शुरुआत की है। प्याऊ का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष ने नेहा चौराहा में मौजूद होकर किया।
बढ़ती हुई गर्मी को मद्देनजर रखकर नगर पंचायत ने नेहा चौराहा, थाना चौराहा, बस स्टॉप, देवगांव चौराहा में प्याऊ शुरू कराए हैं। नेहा चौराहा में पौशाला का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने राहगीरों को ठंडा पानी पिलाकर किया। यहां पर डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार पाठक, भोला सिंह, रज्जन मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, रमेश सोनी, दीपक शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही रेलवे स्टेशन के बाहर, कमलेश तिराहा, रामलीला मैदान, पुरानी गल्ला मंडी में पौशाला शुरू कराए जाएंगे। ताकि गर्मी में राहगीरों को घड़े का ठंडा पानी गला तर करने के लिए मिलता रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 