जिम्मेदारों की लापरवाही से पीला व दुर्गंधयुक्त पानी पीकर बीमार हो रहे ग्रामीण
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव में नमामिगंगे परियोजना के तहत पेयजल की आपूर्ती होती है। लेकिन गत तीन माह से लोगों को पीला व दुर्गंधयुक्त पानी पीना पड़ रहा है। जिसकी गत तीन सप्ताह पहले ग्रामीणों की शिकायत पर समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने केवल खानापूर्ती करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया।
सुमेरपुर विकासखंड के पत्योरा गांव में नमामिगंगे परियोजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित है। जिससे करीब 148 गावों में पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को पीला व दुर्गंधयुक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं। पत्योरा के हुकुम ने बताया गत कई माह से पूरे गांव में यमुना नदी जैसा पीला पानी सप्लाई हो रहा है। जो बीमारी को दावत दे रहा है। ग्रामीण राजेंद्र दुबे, लाला तिवारी, योगेंद्र सिंह, महेश, राजेश पांडेय, सुनीता, विजय कुमार, उमा तिवारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि बीते तीन माह से भी अधिक समय से हर घर लगे नलों से पीला व दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। जिसे पीने का मतलब बीमारी को दावत देने जैसा है। बताया गत माह शिकायत के बाद खबर प्रकाशित होने पर विभाग की टीम ने पानी के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। लेकिन आज करीब एक माह होने को आया समस्या जस की जस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट में तैनात कर्मी लापरवाही करते हैं तथा पानी में मिलाने वाली दवा कम मात्रा में डालते हैं। कहा कि पानी ठीक से फिल्टर किए बिना ही सप्लाई कर दिया जाता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान गोमती देवी ने बताया कि गांव में काफी समय से पीला पानी सप्लाई हो रहा है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 