डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में व्यापार बंधुओं व उद्योग बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इन योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। बैंकों द्वारा उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण देने में टालमटोल ना किया जाए ,न ही अनावश्यक रूप से ऋण आवेदन निरस्त किए जाए। जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएंए इससे जनपद में रोजगार तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए। व्यापार बंधुओ की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बाजार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वेंडिंग जोन बनाने के भी निर्देश दिए। कहा कि सभी नगर क्षेत्र में एसडीएम ,ईओ व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्द्योग अधिशाषी अभियंता विद्युत, उपायुक्त वाणिज्यकर एवं अन्य अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 