जीआइसी में हुई एआरपी की परीक्षा, 83 में 55 शिक्षक रहे उपस्थित
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। विद्यालयों का सुपरविजन करने के लिए जिले के हर ब्लाक में नियुक्त किए जाने वाले एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स परसन) की परीक्षा बुधवार को मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज में संपन्न हुई। जिसमें 83 शिक्षकों के सापेक्ष 55 शिक्षक परीक्षा में उपस्थित रहे तथा 28 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जिले के कुल सात ब्लाकों में से प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच एआरपी की तैनाती की जानी है। जिसको लेकर यह परीक्षा संपन्न कराई गई है। इस तरह से कुल 35 एआरपी नियुक्त किए जाएंगें। जिसके लिए कुल 83 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिसकी बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा संपन्न कराई गई। यह परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे के मध्य चली। जिसमें 55 शिक्षक उपस्थित हुए और 28 शिक्षक परीक्षा से गैरहाजिर रहे। प्रत्येक ब्लाक में हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय के पांच-पांच एआरपी को नियुक्त किया जाएगा। जो अपने क्षेत्र के स्कूलों में विद्यालय में होने वाले शिक्षण व्यवस्था को सुधारने का काम करेंगे। इनके द्वारा विद्यालय का सुपरविजन किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 