विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार दिनांक 06.11.2025 को आलूमण्डी, जी०आई०सी० एंव साइकिल मार्केट उपकेन्द्र के हाई लाइन लॉस फीडरों पर लाईन लॉस को कम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 03 परिसरों में विद्युत चोरी पायी गयी, श्री मो० तारीक पुत्र अब्दुल खलिक कदीर म०नं0-100/66 कर्नलगंज कानपुर नगर, लगभग भार 02 किलोवाट (घरेलू), 02. संयोजन धारक- मो० शाहिद, उपभोगकर्ता- शाहिद पुत्र स्व० रहीम म०नं०- 101/377 कर्नलगंज कानपुर नगर, लगभग भार-01 किलोवाट (घरेलू), 3. अंकित कुमार पुत्र विश्वनाथ नि0- 75/146 रंजीतपुरवा कानपुर नगर, लगभग भार-2 किलोवाट (घरेलू)।
उपरोक्त तीनों प्रकरणों की धारा 135 के तहत एफ०आई०आर० दर्ज करायी जा रही है अभियान के अन्तर्गत उक्त क्षेत्र में विद्युत चोरी नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
महिला कारोबारी से मारपीट-लूट के मामले में भूपेश अवस्थी और रोहित अवस्थी की तलाश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने की 21 प्रकरणों की जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम
किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन किया गया
ओपन स्टेट कराते प्रतियोगिता ग्रेस गार्डन कोयला नगर में संपन्न 