अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुदारी का जन्म दिन मना,पार्टी नेता ओर कार्यकर्ता ने केक खिलाकर उन्हें बधाई दी
संवाददाता चन्द्रपाल लाडूपुरा
कोंच(जालौन)* अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष सरल स्वभाव दिरावटी जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य पद के सबसे मजबूत दावेदार अनिल कुशवाहा कुदारी का जन्म दिन पार्टी कार्यालय पर बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर अपना दल एस के प्रदेशीय महासचिव ओंकार सिंह ठाकुर विक्की भैया प्रांतीय कार्य करणी के सदस्य रोहित राठौर पन्यारा अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अअनिल अटरिया बृज नारायण बब्बू निरंजन अटा महेंद्र बरार भदारी ब्रजेश कुशवाहा कुदारी पंकज कुशवाहा राम बाबू कुशवाहा पिया निरंजन पुर रोहित कुशवाहा गजेंद्र कुशवाहा हेमंत लंबरदार बगिया कलू पिया निरंजनपुर हरिश्चंद्र कुदारी हरिओम कुदारी अभिषेक रविन्द्र नीतू सहित तमाम लोग मौजूद रहे ओर सभी ने अनिल कुदारी को केक खिलाकर बधाई दी

पचनद मेला में अपना दल एस के प्रदेशीय महासचिव ओंकार सिंह ठाकुर पहुंचे,दीपदान करके पुण्य लाभ प्राप्त किया
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने डीएम को ज्ञापन दिया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ ध्येय IAS का हुआ करार : शिक्षकों को मिलेगी शुल्क में 50 प्रतिशत से ज्यादा की रियायत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा
शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
हरिमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन 