गाड़ी में गाना बजाने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद, चले लाठी डंडे
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला भटपुरा गांव में मंगलवार की रात गाड़ी में गाना बजाने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए तथा मारपीट हो गई। जिसमे लोग गंभीर रूप से घायलों हो गए जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। अभी किसी पक्ष द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
क्षेत्र के जलाला भटपुरा निवासी गोरेलाल पुत्र बाबूलाल व शिवम पुत्र रामबाबू अहिरवार अपने घर में खड़ी बोलोरो गाड़ी
में गाने बजा रहे थे। जिसको लेकर पड़ोसी कल्लू उर्फ भिखारी प्रसाद पुत्र होरी लाल कोरी गाली गलौज करने लगा व परिजनो के साथ मिलकर शिवम व गोरेलाल के साथ मारपीट करने लगे। तभी शोर सुनकर शिवम की मां गीता पत्नी राम बाबू बचाने आई तो उसे भी मारा पीटा। मारपीट में दोनो पक्षों को चोट आई है।सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।चोट अधिक होने के कारण घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 