तेज रफ्तार डीसीएम आगे जा रहे डंपर में भिड़कर क्षतिग्रस्त
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीती रात कानपुर से महोबा की तरफ जा रही तेज रफ्तार डीसीएम आगे जा रहे डंपर से हाईवे में भिड़ गई। इस घटना के बाद डीसीएम में सवार चालक सहित तीन लोग केबिन में फंस गए। ईरिक्शा संघ के अध्यक्ष ने साथियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में चालक को काफी चोटें लगी थी। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। पुलिस ने डीसीएम को हाईवे से हटवाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।
बीती रात करीब 10 बजे एक डीसीएम खाली कैरेट लेकर महोबा की तरफ जा रही थी। कस्बे में यह पशु बाजार चौराहा के समीप आगे जा रहे डंपर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से जा घुसी। इस घटना में चालक के साथ दो अन्य लोग केबिन में बुरी तरह से फंसकर बचाने के लिए शोर मचाने लगे। मौके से गुजर रहे ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष धीरू यादव, वीरेंद्र पाल, लल्लू प्रजापति, वीरेंद्र धुरिया, गुड्डू गुप्ता, अरविंद वर्मा आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में चालक सतीश कुमार यादव निवासी बक्शपुर थाना मोरावां उन्नाव को काफी चोटें लगी थी। इसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद चालक की हालत में सुधार है। पुलिस ने डीसीएम को हाईवे से हटाकर पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 