डीएम ने किसान की मौजूदगी में उसके खेत में जाकर काटी गेहूं की फसल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के आंकड़ों के संकलन के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मुख्यालय के कुछेछा स्थित रामकेश पुत्र संतोष के गेहूं के खेत में जाकर किसान की मौजूदगी में स्वयं हंसिये से क्राप/फसल की कटाई की।
एक हेक्टेयर में 33 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है। मंगलवार दोपहर अचानक जिलाधिकारी घनश्याम मीना ग्राम कुछेछा पहुँच गए। उन्होंने किसान राम केश के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित क्षेत्र से प्राप्त फसल से प्रति हेक्टेयर उत्पादकता लगभग 33 क्विंटल आंकी गई। यह क्रॉप कटिंग गाटा संख्या 312 में की गई है। क्राप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार प्रदीप निगम, सहायक सांख्यकीय निरीक्षक, सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व किसान उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 