श्री स्वामी नारायण छपिया मंदिर में प्राथमिक विद्यालय का विधायक गौरा, डीएम तथा सीडीओ ने किया उद्घाटन
                विधायक गौरा, डीएम तथा सीडीओ ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों व छात्रों द्वारा लगाये गए प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधायक, डीएम, सीडीओ तथा स्वामी ने किया सम्मानित
गोण्डा
बुधवार को ऐतिहासिक ग्राम छपिया श्री स्वामिनारायण की जन्मस्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। स्वामीनारायण छपिया मंदिर के परिसर में प्राथमिक विद्यालय का माननीय विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान प्रदर्शनी का विधायक गौरा, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया। यह इतिहास धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से गौरवशाली रहा।
श्री स्वामिनारायण मंदिर परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय “श्री स्वामिनारायण प्राइमरी विद्यालय (प्रथम), छपिया” उद्घाटन किया गया।
अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने करकमलों से इस अत्याधुनिक भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम ने छपिया को एक बार फिर प्रदेश और देश की शैक्षिक चेतना के केंद्र में खड़ा किया।
श्री स्वामिनारायण मंदिर छपिया वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र रहा है, परंतु अब यह स्थान बच्चों के लिए शिक्षा का प्रेरणास्रोत भी बनता जा रहा है। नवनिर्मित भवन न केवल भौतिक रूप से आकर्षक है, बल्कि उसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। मंदिर प्रशासन और सामाजिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि जब धर्म और समाज शिक्षा के लिए एकजुट होते हैं, तब चमत्कारिक परिवर्तन संभव होता है।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी छपिया, खंड शिक्षा अधिकारी छपिया सहित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण, मंदिर प्रशासन के स्वामी व अन्य सभी महंथ उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

                        
                                    जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी                                
                                    जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत                                
                                    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया                                
                                    उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया                                
                                    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा                                
                                    अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही,  दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज                                