मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की कड़ी मेहनत और निगरानी से सोनी गुमटी ROB-257 परियोजना हो रही है पूरी
31 मई तक गोंडा-उतरौला मार्ग पर 4-लेन रेल उपरिगामी सेतु चालू होने की उम्मीद, यातायात होगा और भी सुगम
ROB-257 का निर्माण अंतिम चरण में, गोंडा के यातायात जाम और दुर्घटनाओं का समाधान सुनिश्चित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी नेहा शर्मा की संयुक्त पहल से गोंडा में आएगा यातायात सुधार और सामाजिक-आर्थिक विकास
गोंडा, 18 मई 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गोंडा जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वर्षों से प्रतीक्षित सोनी गुमटी रेल उपरिगामी सेतु (ROB-257) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
गोंडा-उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर गोरखपुर कैंट-गोंडा रेल सेक्शन के बरुआचक और गोंडा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित यह चार लेन का ओवरब्रिज क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। यदि मौसम और तकनीकी परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो यह सेतु 31 मई 2025 तक आमजनमानस के लिए यातायात हेतु खोल दिया जाएगा।
राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सेतु निर्माण इकाई बाराबंकी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई 2025 तक वायाडक्ट तथा आरई वॉल खंड में बिटुमिनस कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में रोड मार्किंग और पेंटिंग का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यदि मौसम और तकनीकी परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो यह सेतु 31 मई 2025 तक आमजनमानस के लिए यातायात हेतु खोल दिया जाएगा।
यह परियोजना न केवल गोंडा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करेगी, बल्कि बरसों से चली आ रही जाम और दुर्घटनाओं की समस्या का भी समाधान करेगी। इस महत्वपूर्ण कार्य को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है। उनके द्वारा की गई नियमित मॉनिटरिंग, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और कार्यों की पारदर्शिता ने इस लंबे समय से रुकी परियोजना को गति दी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यदायी संस्था और रेलवे प्रशासन के साथ नियमित बैठकें कर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी सतत संवाद करते हुए सभी पक्षों को एक सूत्र में बांधकर विकास कार्य को मूर्त रूप दिया।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया गया 