उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
गोंडा दिनांक 26/05/2025को जनपद गोंडा में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा कई मांगो को लेकर *मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश संबोधित* ज्ञापन *जिलाधिकारी गोंडा* को दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय संचालन में आ रही मुख्य समस्याओं को बिंदुवार रूप से अवगत कराया गया।
1.. मदरसो की भांति बेसिक शिक्षा परिषद से पूर्व से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी प्राइमरी कक्षाएं चलाने की अनुमति प्रदान की जाए।….
2.. प्राथमिक जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों को दी जाने वाली मान्यता के मानक में पूर्व की भांति स्थिलता प्रदान की जाए, जिससे पूर्व में संचालित विद्यालयों को मान्यता लेने में कोई समस्या न आए यानि मान्यता आसानी से प्राप्ति हो सके।
3… यूडायस पोर्टल में फीडिंग व करेक्शन सहित, सभी कार्य विद्यालयों को करने की अनुमति दी जाए।
4.पूर्व की भांति त्रिभाषा सूत्र के अंतर्गत संस्कृत अध्यापकों को वेतन दिया जाए।
5. प्राइवेट स्कूलों को घरेलू दर पर बिजली की सुविधा प्रदान की जाएं।
6.आरटीई के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि बढ़कर ₹20,000 की जाए।
ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील किया गया कि उपरोक्त मांगों को संज्ञान में लेते हुए संवैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें ऐसा करना न्याय हित में होगा प्रबंधक संगठन सदैव आपका आभारी रहेगा।
इस मौके पर कई विद्यालयों के संचालक के साथ साथ उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ गोंडा के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष खेमचंद,जिला सलाहकार पंकज भारती, डॉ अशोक शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, जिला महासचिव ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त,काशी प्रसाद ओझा जिला संरक्षक, नीलम प्रकाश पाठक जिला संयोजक, सत्य प्रकाश गुप्ता प्रदेश संयोजक, हनुमान प्रसाद जोशी नगर संरक्षक,वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश पाठक सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया गया 