जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत

गोंडा/कानपुर उपदेश टाइम्स
जिला गोंडा की रहने वाली तारा देवी पत्नी दिनेश कुमार कानपुर नगर की रहने वाली हैं अपनी बेटी की शादी गोंडा के रानी पुरवा जानकी नगर निवासी कमल किशोर पुत्र स्वर्गीय पिल्लन प्रसाद के साथ की थी। अब मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर उसके साथ मारपीट करते हैं। जानकारी मिली है घर से भी निकाल दिया है।जिसको लेकर पीड़िता की मां ने महिला थाना गोंडा में दिनांक 3.10.2025 को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कार्रवाई हेतु प्रार्थिनी व उस की पुत्री 6:10 2025 को समय 10:00 बजे बुलाया गया था प्रार्थिनी की मां सुबह 10:00 बजे वहां पर पहुंच गई उसके बाद कमल किशोर को भी फोन करके बुलाया गया कमल किशोर अपनी बात बता रहे थे उसके बाद प्रार्थिनी की मां ने अपनी बात बताने की कोशिश की वैसे ही महिला सिपाही आरती शुक्ला अपना पुलिसिया रोब दिखाते हुए प्रार्थिनी की मां को अनुसूचित जाति कहकर कहां भाग जा नहीं तो तुझे थप्पड़ थप्पड़ मारूंगी इसके बाद आरती शुक्ला ने प्रार्थिनी की मां को बाहर से घसीटते हुए कंप्यूटर रूम में ले जाकर थप्पड़ों से मारा जिससे प्रार्थिनी की मां को गंभीर चोट आ गई आरती शुक्ला ने कहा की तुम नीच जाति की होकर इतना बढ़ गई हो मैं तुम्हारे ऊपर इतने मुकदमा लिखवा दूंगी कि तुम दौड़ते दौड़ते मर जाओगी उसके बाद किसी तरीके से प्रार्थिनी की मां महिला थाने से बाहर आई और 1076 गोंडा के एसपी सहित कई अधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने इस तरीके से मारा पीटा कि वह जाकर डॉक्टर के यहां बेहोश हो गई एक तरफ हमारे सूबे की सरकार मिशन शक्ति 5.0 का लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में हर थानों पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया जा रहा है हमारे देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक भी लगातार मिशन शक्ति के तहत जगह-जगह लोगों को मिशन शक्ति के बारे में जागरुक कर रहे हैं मगर महिला थाना गोंडा का यह हाल देखिए की महिला होकर महिला कांस्टेबल ही एक महिला के साथ अभद्रता करती है और मारपीट करती हैं। महिला थाना की इंस्पेक्टर की मिली भगत से महिला थाने का खेल बहुत दिनों से चल रहा है। इतनी शिकायतें करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना यह है की पुलिस के उच्च अधिकारी इस महिला कांस्टेबल पर कब और क्या कार्यवाही करते हैं। आरती शुक्ला का कहना है कि मेरा कुछ नहीं होगा मेरे ऊपर बड़े ऑफिसर का हाथ है और कहती है ज्यादा बोली तो तुझे और तेरे परिवार को झूठे मुकदमे मैं फंसा फसाकर जेल भेज दूंगी।