महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। अभ्युदय मिशन कार्यक्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिलाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने अभ्युदय मिशन कार्यक्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह विकासखंड सुमेरपुर से जुड़ी रामसखी, मालती एवं विकास खंड कुरारा की समूह से जुड़ी दिव्यांग विमला, रूबी, शांतिबाई, सुमित्रा, एवं रेनू को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सामुदायिक निधि प्रदान किए जाने का प्रमाणपत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने के भी संबंधित को निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 