डंपर की टक्कर से जीजा साले की मौत, परिजनों में कोहराम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। साले की बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी साले के साथ बाइक से हमीरपुर आ रहे बाइक सवार जीजा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिसमें जीजा व साले दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना ललपुरा के पौथिया गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र रामऔतार रविवार को दीपक के साले संजू के वरीक्षा कार्यक्रम में अपनी पत्नी व पूरे परिवार समेत शामिल होने गया था। वरीक्षा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह दीपक और उसका 20 वर्षीय साला संजू पुत्र छोटे दोनों बाइक से हमीरपुर आ रहे थे। जैसे ही यह लोग यमुना पुल पर पहुंचे कि तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर इन्हें कुचलता हुआ निकल गया। वहीं डंपर चालक सौ मीटर तक बाइक को घसीटते ले गया। इस दौरान डंपर का टायर भी फट गया। हाईवे पर बीचोंबीच शव पड़े देख राहगीर सहम गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना सजेती व हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हमीरपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। दीपक व संजू दोनों मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। दीपक दो भाइयों में छोटा था और संजू अपने घर का इकलौता बेटा था। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 