इंगोहटा में धूमधाम से निकले नवरात्रि के जवारे, संत मंडली का शौर्य प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ग्राम इंगोहटा में रामनवमी व नवरात्रि के पावन अवसर पर धूमधाम से जवारे निकाले गए। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें घोड़े, बैंड-बाजे डीजे, रथ और आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से मां दुर्गा की आराधना की और शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान युवा सन्त मंडली का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंदीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रही।
हिंदुत्व निष्ट मनु सिंह परिहार की अगुवाई में स्वामी रोटीराम जी की तपस्थली मुमुक्ष आश्रम से निकला जावरा जुलूस छानी-इंगोहटा मार्ग होते हुए कालीदेवी मंदिर पहुंचा। वहां से बाजार प्रांगण का भ्रमण कर शोभायात्रा पुनः मुमुक्ष आश्रम में संपन्न हुई। इस दौरान पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल बना रहा, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर तथा शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान उपलब्ध कराकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गो रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी मधुराम, स्वामी रामदेव महाराज, स्वामी निर्भय चेतन तथा स्वामी बलराम ने भाग लिया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, हमीरपुर चेयरमैन कार्यक्रम कुलदीप निषाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरप्रताप सिंह परिहार, ज्ञानेश दीक्षित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जवारा जुलूस में सांग प्रदर्शन के अलावा गोरक्षा समिति की संत मंडली ने तलवार, कटार, गदा और त्रिशूल से शौर्य प्रदर्शन करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 