कानपुर हाईवे से गुजर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर बाइक चालक को कुचलते हुए निकल गया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जेब में पड़े आधार कार्ड व पैन कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं हाईवे से गुजर रहे सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति ने भी गाड़ी से उतरकर घटना की जानकारी ली।
गुजरात के सूरत स्थित पांडेसारा बमरौली रोड 125 पुनीत नगर निवासी 33 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र भागीरथ गुरुवार की दोपहर बाइक से राठ तिराहे से हमीरपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही यह बेतवा पुल पर पहुंचा कि तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार खाली डंपर बाइक सवार युवक को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुल के बीचोबीच पड़े युवक के शव को देख हर कोई हैरान हो गया और राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं इस घटना के बाद कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे तक लगे इस जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए और लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 