सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौरा देवी मंदिर परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर क्षेत्र से विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति रहे। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के दरवाजे की चाबी बताते हुए उन्हें बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की अपील की।
समापन अवसर पर भाजपा विधायक डा.मनोज प्रजापति, राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी, जिलाधिकारी घनश्याम मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं लखनलाल सांस्कृतिक दल द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सदर विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र /प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का सम्मान, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक ने अपने विचार भी व्यक्त किए और सरकार के कार्यों को विस्तार से बताया। वहीं समापन अवसर पर मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष/आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अजीत कुमार की पत्नी पूजा सिंह भी कार्यक्रम के अंत में शामिल हुईं। जिन्होंने गर्भवतियों की गोदभराई की और बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और महिला शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, बीएसए आलोक सिंह मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट