त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, बाइक रैली निकालकर सुरक्षा का दिया संदेश
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर बुधवार की शाम शहर में पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकाली। जिसे पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस एसपी कार्यालय पहुंची।
बुधवार की देरशाम मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस कर्मी बाइक में सवार होकर शहर में भ्रमण के लिए निकले। इस दौरान एसपी ने इस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से शहर के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल के बीच सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व शांति बनाए रखने की अपील की गई। रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर महिला पुलिस कर्मी भी इस रैली में स्कूटी लेकर शामिल हुईं। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी। एसपी ने बताया कि आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 