अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब, मरीज परेशान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : तीन दिनों से जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। जिसके कारण मरीजों को बाहर प्राइवेट सेंटरों में जाकर एक्सरे कराना पड़ रहे हैं। जिससे उनकी जेब भी ढीली हो रही है।
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से मरीजों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। बीते दिनों लैब का सर्वर खराब होने के कारण करीब पांच दिनों तक मरीजों की जांचें नही हो पाई थीं। ऐसे में मरीजों को बाहर प्राइवेट लैब का सहारा लेना पड़ा था। पांच दिन बाद बामुश्किल लैब सही हुई तो डिजिटल एक्सरे मशीन ने धोखा दे दिया। डिजिटल एक्सरे मशीन में आई खराबी के कारण उसे ताले में बंद कर दिया गया है और मरीजों के साधारण एक्सरे किए जा रहे हैं। साधारण एक्सरे की फिल्म सही न होने के कारण रिपोर्ट स्पष्ट नही हो पा रही है। ऐसे में मरीजों को बाहर प्राइवेट सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है और मोटी रकम देकर एक्सरे कराने पड़ रहे हैं। जिसके चलते समय के साथ साथ मरीजों की जेब में भी असर पड़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नही कर पा रहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डा.एसपी गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मशीन दुरुस्त करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। उसके आने के बाद जैसे ही मशीन दुरुस्त होती है उसका संचालन करा दिया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 