रिदम एकेडमी के कलाकारों ने बांधा समां, प्रस्तुत किए शानदार कार्यक्रम
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मंगलवार की रात रिदम एकेडमी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कलाकारों ने महाकुंभ नृत्य नाटिक का प्रस्तुतीकरण कर एक बार फिर से सभी को महाकुंभ की याद दिला दी। वहीं उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम में तालियां बजाकर कलाकारों की हौसलाफजाई की।
गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाथखंडे संगीत विद्यापीठ से मान्यता प्राप्त रिदम एकेडमी के कलाकारों द्वारा संस्था की सचिव डा.श्रेया के कुशल निर्देश में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों के द्वारा देवीगीत, अब यूपी की बात निराली गीत, महाकुंभ नृत्य नाटिका, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा, रासलील, वंदेमातरम, शिव तांडव, संगीत आदि की शानदार प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को जीवंत किया। कलाकारों में चांदनी, राधिका, मनजीत, रविशंकर, विशाल, शिलांशी, शिवानी, नैन्सी, पलक, शिखा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट