परेड में शिविर लगाकर आटो व ई-रिक्शा चालकों का किया गया सत्यापन
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर : बुधवार को मुख्यालय के परेड ग्राउंड में शिविर लगाकर आटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया। सुबह से ही इस शिविर में चालकों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि पहले दिन कुल 150 चालकों का सत्यापन किया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, सीओ सदर राजेश कमल व सीओ यातायात शाहरूख खान तथा पीटीओ चंदन पांडेय की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सड़क पर दौड़ने वाले आटो व ई-रिक्शा चालकों को बुलवाया गया और उनका सत्यापन किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक चालकों का सत्यापन कार्य किया गया। इस दौरान सौ ई-रिक्शा चालक व 50 आटो चालकों का सत्यापन किया गया। इस सत्यापन प्रक्रिया में चालकों के आधार कार्ड जांचे गए और उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की टीम ने चालकों का चरित्र प्रमाण पत्र भी सत्यापित किया। ताकि कोई चालक किसी अपराध में तो संलिप्त नही है। फिलहाल पहले दिन सत्यापित किए गए चालकों में कोई भी ऐसा नहीं मिला। एआरटीओ ने बताया कि कस्बा राठ व मौदहा में भी शिविर लगाकर चालकों का सत्यापन कार्य किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 