बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन की पुलिया के नीचे पानी में मिला युवती का शव

हमीरपुर : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर पुलिया के नीचे भरे पानी में 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव औंधे मुंह मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता समेत डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है।
थाना जरिया के वीरा गांव के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 141.4 व 141.3 के मध्य बाई ओर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात युवती का शव देखा गया। शव वीरा गांव की सर्विस लाइन स्थित पुलिया के नीचे नहर के पानी में औंधे मुंह पड़ा था। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है। वीरा गांव के चौकीदार श्यामकरन ने शव मिलने की सूचना तत्काल थाने में दी। युवती ने नीले रंग की जींस व पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। युवती का शव मिलने की सूचना थाना जरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है। एएसपी एमके गुप्ता ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड टीम ने भी घटना स्थल की छानबीन की है। एएसपी ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं दिखे हैं। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर मोर्च्युरी पहुंचा दिया गया है।