जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई बकरीद, डीएम-एसपी ने भ्रमण कर देखी व्यवस्था

हमीरपुर। जिलेभर में शनिवार को बकरीद का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर ईदगाह और मस्जिद में शांतिपूर्ण माहौल के बीच बकरीद की नमाज अदा हुई। जिलाधिकारी घनश्याम मीना और पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने पुलिस बल के साथ हमीरपुर मुख्यालय समेत कुरारा, मौदहा व अन्य स्थानों का भ्रमण कर नमाज स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शनिवार की सुबह हमीरपुर स्थित अमन शहीद मस्जिद में सबसे पहले सुबह पौने सात बजे नमाज अदा हुई। यहां पर पेशइमाम हाफिज तनवीर कुरैशी ने मस्जिद में आए सैकड़ों लोगों को नमाज अदा कराई। वहीं सुबह सात बजे हमीरपुर स्थित कदीमी ईदगाह में बकरीद की नमाज हुई। यहां पर पेशइमाम ईदगाह हाफिज इसरार अली ने नमाज अदा कराई। पेशइमाम समेत सैकड़ों लोगों ने मानवता, मुल्क की हिफाजत, तरक्की व आपसी भाईचारा की दुआ मांगी। वहीं जामा मस्जिद कजियाना, बदनपुर और सैय्यदबाड़ा में सवा सात बजे और जामा मस्जिद खालेपुरा में साढ़े सात बजे नमाज अदा हुई। नमाज को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे और ड्रोन से निगरानी की गई। जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने हमीरपुर समेत मौदहा व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर नमाज स्थलों का जायजा लिया। इसी तरह से जिले के कस्बा कुरारा, सुमेरपुर, राठ, गोहांड, सरीला, मौदहा, मुस्करा समेत अन्य क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण माहौल के बीच बकरीद का त्योहार सौहार्द के साथ मनाया गया।