आठ माह से कटी स्कूल की बिजली, गर्मी में तर बतर हो रहे बच्चे
हमीरपुर। भीषण गर्मी के बीच एक इंटर कालेज की बिजली कटने के कारण बच्चों को पंखे की हवा नही मिल पा रहा है। जिसके कारण बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चे स्कूल के बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर है।
सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र में स्थित सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति के पैतृक गांव पौथिया में स्थित एसवी इंटर कालेज की आठ माह से बिजली कटी हुई है। यहां पर बिजली न होने के कारण ऐसी भीषण गर्मी में छात्र छात्राओं को बेबस होकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। कभी छात्र छात्राएं बरामदे में बैठते हैं तो कभी पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र शिवम, आयुष, हर्ष, श्वेता, साक्षी, मनीषा, लक्ष्मी, खुशी, रीता ने बताया विद्यालय की आठ माह से बिजली कटी है पंखे नहीं चलते गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ती है। छात्र छात्राओं ने जिला अधिकारी से बिजली सप्लाई चालू कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली कटी है। छात्र छात्राओं की संख्या 300 है बिजली आपूर्ति के कारण बायोमेट्रिक, कंप्यूटर, कैमरे सब बाधित है। बिजली का बिल विकास फंड से जमा किया जाता है करीब 70 हजार रुपए बिल बाकी होने के कारण बिजली विभाग ने बिजली काट दी है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 