सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हमीरपुर। करणी सेना द्वारा लगातार समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की दी जा रही धमकी के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और जिलाधिकारी घनश्याम मीना के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को जिला सहकारी बैंक हमीरपुर महोबा के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव व सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान के नेतृत्व में तमाम सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर सभी ने करणी सेना द्वारा लगातार समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की दिए जाने का विरोध किया। इस दौरान सपाइयों ने बताया कि करणी सेना के द्वारा राज्यसभा सांसद पर जानलेवा हमला भी किया जा चुका है। ऐसे में उनको जान का खतरा है। इस पर ध्यान दिया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए। इस मौके पर पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, महासचिव सुरेंद्र राजपूत, राजबहादुर पाल, राघवेंद्र सिंह यादव, रिजवान अली, सैय्यद उमर समेत समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 