सड़क टूटी होने के कारण हो रही हैं तमाम बड़ी -बड़ी घटनाएं गोंडा प्रशासन मौन
गोण्डा गोण्डा से उतरौला को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालात इतना बदसे बत्तर है कि सड़क पर चलना हो रहा है मुश्किल* आए दिन तमाम बड़ी घटनाएं होती रहती हैं बताते चले कि साइकिल, मोटरसाइकिल,कार, जीप और बस ट्रको का चल पाना असम्भव जैसा लग रहा है।
वर्तमान सरकार में सांसद विधायक व सम्मानित जनपद की आवाम को ध्यानाकर्षण कराना है कि आऐ दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं घट रही हैं तमाम लोग सड़क टूटी होने के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं तथा कुछ अपनी जान तक गंवा चुके हैं । एडवोकेट नंद किशोर वर्मा के मुताबिक बीते कुछ दिनों में राजकुमार वर्मा प्रधान जी के इकलौते जवान बेटे संतोष कुमार वर्मा की मौत हो चुकी है । बताते चले की गोंडा से उतरौला के बीच में प्रत्येक दिन लोगों के हाथ पैर टूटने की घटनाएं घटित होती रहती हैं। शिक्षा प्राप्त कर रहे स्कूली बच्चों के आवागमन में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गोंडा जिले के किसी भी नेता सांसद विधायक व विभागीय अधिकारियों की नजर इन टूटे हुए सड़कों पर नहीं पड़ रही है।
*नन्द किशोर वर्मा टैक्स एडवोकेट* पूर्व सदस्य जिला पंचायत गोंडा, अध्यक्ष छत्रपति शाहूजी महाराज संस्थान-जिला गोंडा द्वारा शासन प्रशासन से मांग किया जा रहा कि यदि तत्काल सड़क की मरम्मत नहीं करायी गई तो जनता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी तथा उन्हीं के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि सड़क का निर्माण सही समय पर नहीं कराया तो हमारे संगठन के समस्त लोग आन्दोलन के लिए तैयार बैठे
हुए हैं ।आगे होने वाले किसी भी जन-धन की हानि की समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज 