बड़े बकायेदारों द्वारा गृह करना जमा करने पर नगर आयुक्त के आदेश पर चार मकान किए गए सील

₹925935 किए गए वसूल चार भवन सील।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
नगर आयुक्त, के आदेशानुसार जोन-3 के अन्तर्गत बड़े बकायेदारों से गृहकर वसूली हेतु बड़े बकायेदारों से गृहकर वसूली की सूची कुर्की / सीजिंग हेतु समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी। जिसके अनुसार अभियान चलाया गया। जिसमें कुर्की/सीजिंग की कार्यवाही की गई। श्री राम, शिव कुमार भवन संख्या 133/ओ०ए०/43 सब्जी मण्डी किदवई नगर कानपुर कुल मांग रू0 541319.00/- के सापेक्ष रू0 100000.00/- की घन राशि जमा करायी गई एवं 200000/- की घन राशि माह नवम्बर, 2024 को जमा करायी गई। कुल 300000.00/- जमा के उपरान्त शेष धनराशि रू0 241319.00/- 31 मार्च, 2025 को जमा करने आ अश्वासन दिया गया।
इकबाल वारिस भवन संख्या 133/ओ0/250 सब्जीमण्डी किदवई नगर कानपुर का कुल मांग रू0 237450.00/- जमा न होने की दशा मे। सीजिंग की कार्यवाही की गई।
सुधा मिश्रा, रोहित कुमार भवन संख्या 133/पी०-1/135 टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू0 258786.00/- सम्पूर्ण धनराशि जमा करायी गई। मंदी ट्रान्सपोर्ट कं० भवन संख्या 133/पी-1/178 टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू०. 234600.00/- जमा न होने की दशा में भवन पर सीजिंग पर कार्यवाही की गई। विनोद कुमार तिवारी भवन संख्या 133/1ए0/जाटन पुरवा कानपुर का कुल मांग 431130.00/- के सापेक्ष रू0 200000.00/- जमा की गई शेष धनराशि 31 मार्च, 2025 तक जमा करने जमा करने का अश्वासन दिया गया। कानपुर झॉसी ट्रा० कं० भवन संख्या 133/पी-1/200 टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू0 222639.00/- के सापेक्ष रू0 75000.00/- जमा करायी गयी। शेष धनराशि 31 मार्च 2025 को जमा करने का अश्वासन दिया गया।
कलकत्ता पंजाब ट्रा० कं० भवन 133/पी-1/250 टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू० 216604.00/- जमा न होने की दशा में सीजिंग की कार्यवाही की गई।
हिन्दुस्तान ट्रा० कं० भवन संख्या 133/पी-1/214 ए टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू0 207657.00/- जमा न होने की दशा में सीजिंग की कार्यवाही की गई।
मेसर्सः-छाबड़ा गुडस कैरियर भवन संख्या 133/पी-1/269 टी०पी० नगर कानपुर का कुल मांग रू0 192147.00 / की सम्पूर्ण धनराशि जमा की गई कार्यवाही के दौरान कुल रू0 925935.00/- कुल पांच भवनों से जमा कराया गया। शेष भवन 4 पर सीजिंग की कार्यवाही की गई।