धनतेरस पर 43 कृषक परिवारों को मिला संबल, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 2.11 करोड़ की राशि खातों में पहुँची

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 2025-26 में अब तक 206 दावों पर 10.04 करोड़ का भुगतान
कानपुर नगर, धनतेरस के शुभ अवसर पर जनपद के कृषक परिवारों के लिए राहत और संबल की सौगात पहुँची है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 43 पात्र कृषक परिवारों के खातों में शनिवार को 2 करोड़ 11 लाख रुपये की सहायता राशि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डीबीटी) से भेज दी गई। दीपावली की रौनक से पहले यह मदद इन परिवारों के लिए किसी दीप की तरह आशा और संबल लेकर आई।
योजना का उद्देश्य दुर्घटनावश मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में कृषक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देना है। इस योजना में 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। हाल ही में जिन 43 दावों का निस्तारण हुआ, वे शासन स्तर पर अनुमोदित कर सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे गए। ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी परिवारों ने कहा कि दीपावली से पहले यह आर्थिक सहायता उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। इससे त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई है।
*अब तक 206 दावों का निस्तारण, 10.04 करोड़ किसानों तक पहुँचे*
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 206 कृषक परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। सभी के खातों में ₹10 करोड़ 4 लाख 20 हजार की राशि डीबीटी से ट्रांसफर की जा चुकी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि कोई भी पात्र कृषक परिवार योजना से वंचित न रहे, इसके लिए तहसील स्तर पर लगातार दावों की पड़ताल और सत्यापन कराया जा रहा है। अन्य पात्र व्यक्तियों को भी जल्द योजना से लाभान्वित कराया जाएगा।
एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी ने कहा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन और सतत मार्गदर्शन में योजना का लाभ 43 पात्र कृषक परिवारों को उपलब्ध कराया गया है। धनतेरस पर यह भुगतान किसानों के परिवारों के लिए संबल है। शासन की मंशा है कि किसी भी दुर्घटना के बाद परिवार को आर्थिक कठिनाई न झेलनी पड़े। जनपद में सभी पात्र दावों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है और हर किसान परिवार तक इस योजना का लाभ पहुँचाया जाएगा।