मुख्यमंत्री को युवजन सभा ने भेजा गंगाजल का सैम्पल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी नमामि गंगे की नाकामी पर गंगाजल का सैम्पल देने जा रहे थे,साकेत नगर जागरण स्कूल के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया जहां अर्पित त्रिवेदी साथियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की बात पर सड़क पर ही धरने पर बैठने पर हुए गिरफ्तार।मान मनौवल के बाद इंस्पेक्टर हनुमंत विहार
उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन के साथ गंगाजल का सैम्पल भेंटस्वरूप दिया।
साथ मे अजय श्रीवास्तव,विनोद यादव,आलेख सिंह,शनि सागर,नीरज गुप्ता,सिद्धार्थ यादव,अभय मिश्रा,हर्ष मिश्रा,आशीष तिवारी,राहुल यादव, जय कुमार आदि रहेl