विश्व जल दिवस पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता, मंजू रही प्रथम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया के संरक्षण में भारत स्काउट और गाइड के सहयोग से स्वामी विवेकानंद भारतीय विद्यापीठ हाईस्कूल चरखारी रोड राठ में विश्व जल दिवस की थीम ग्लेशियर दिवस पर केंद्रित कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वंदना सिंह प्रधानाचार्या स्वामी विवेकानंद भारतीय विद्यापीठ राठ एवं अरुण कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जल दिवस पर जल संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अरुण कुमार ने जल के अपव्यय को कम करने पर ध्यान देने के लिए कहा। वंदना सिंह ने जल के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में आने वाली पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर ध्यान दें। पोस्टर प्रतियोगिता में मंजू प्रथम, रेतका द्वितीय तथा पूर्वी तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रैली में प्रतिभागी तख्ती, बैनर, पोस्टर, चार्ट आदि लेकर नारे लगाते हुए, गीत गाते हुए विद्यालय से संकटमोचन मंदिर तक गए एवं वापिस आए। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने किया। नेहरू युवा केंद्र प्रतिनिधि के रूप में मानसिंह, रमाकांत स्काउट मास्टर तथा रोवर दीपक सिंह, स्वप्निल वर्मा उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 